मैनपुरी में लोक निर्माण विभाग (PWD) के कार्यालय में बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक ठेकेदार ने विभाग के वरिष्ठ सहायक (बड़े बाबू) को कुर्सी से खींचकर मारना शुरू कर दिया। अचानक हुए इस हमले से कार्यालय में मौजूद अन्य कर्मचारी भयभीत हो गए। कर्मचारियों ने बीच-बचाव कर किसी तरह दोनों को अलग किया। पीड़ित कर्मचारी ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है।
घटना निर्माण खंड तृतीय कार्यालय की है, जहां वरिष्ठ सहायक बबलू कुमार अपने नियमित कार्य में व्यस्त थे। इसी दौरान राधा रमन रोड, आवास विकास कॉलोनी निवासी एक ठेकेदार वहां पहुंचा और अपने भुगतान से जुड़े बिल के बारे में जानकारी मांगी। बबलू कुमार ने बताया कि बिल की जांच अवर अभियंता द्वारा की जा रही है। इस उत्तर से ठेकेदार नाराज हो गया और कथित रूप से अभद्र भाषा व जातिसूचक टिप्पणी करते हुए बबलू पर हमला कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ठेकेदार ने बबलू को कुर्सी से खींचकर जमीन पर गिरा दिया और मारपीट करने लगा। यह देख अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे और दोनों को अलग किया। हमले से आक्रोशित बबलू कुमार ने थाने जाकर तहरीर दी और आरोपी ठेकेदार पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
घटना का वीडियो वायरल
इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो भी सामने आया है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में ठेकेदार बड़े बाबू से अभद्र भाषा में बात करते हुए और मारपीट करते हुए देखा जा सकता है, जबकि अन्य कर्मचारी उन्हें बचाने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं। घटना के बाद से कार्यालय के कर्मचारी दहशत में हैं और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता जता रहे हैं।