लखनऊ। बस स्टैंड पर सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (एआरएम) मुकेश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह बस चालक से अभद्रता करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में एआरएम को कहते सुना जा रहा है, “मारेंगे साले तो घूम जाओगे।” इस घटना के बाद परिवहन विभाग में हलचल मच गई है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ यह दावा किया जा रहा है कि एआरएम चालक और परिचालक से ड्यूटी शिफ्ट के नाम पर अवैध वसूली कर रहे थे। चालक के विरोध करने पर एआरएम ने गाली-गलौज की, जिसे वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और बाद में यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया। इस मामले में चालक और परिचालक संगठनों ने नाराजगी जताई है और कहा कि विभागीय अधिकारी अक्सर स्टाफ से वसूली करते हैं और विरोध करने पर धमकाते हैं।
इस मामले में एआरएम मुकेश बाबू गुप्ता ने कहा कि वीडियो पुराना है। उन्होंने बताया कि यह घटना रविवार सुबह नौ बजे हुई थी, जब फतेहपुर डिपो की गाड़ी को रोका गया था। गाड़ी में सवारी न लेकर बस खाली जाने पर चालक ने अभद्रता की, जिस पर उन्होंने यह टिप्पणी की।
गौरतलब है कि चार दिन पहले मध्यप्रदेश में भी अनुबंधित बस चालक और रोडवेज अधिकारियों के बीच बस मोड़ने को लेकर विवाद हुआ था। दोनों पक्षों ने सिविल लाइन चौकी में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले को सुलझाया और लिखित समझौता कर बस संचालन सामान्य कर दिया गया।
यह खबर स्थानीय परिवहन संचालन और एआरएम-चालक विवाद की संवेदनशीलता को उजागर करती है, जबकि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने विभाग में हड़कंप मचा दिया है।