अखिलेश यादव की मस्जिद बैठक पर विवाद, सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने दी सफाई

दिल्ली की एक मस्जिद में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा पार्टी नेताओं संग बैठक करने को लेकर सियासी विवाद खड़ा हो गया है। तस्वीरें सामने आने के बाद भारतीय जनता पार्टी और उत्तराखंड वक्फ बोर्ड ने आपत्ति जताई। इस पर मस्जिद के इमाम और रामपुर से सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने प्रतिक्रिया दी है।

नदवी ने स्पष्ट किया कि यह घटना दो दिन पहले दोपहर 3 बजे की है। उन्होंने कहा कि देश जिन गंभीर हालातों से गुजर रहा है, उन पर चर्चा होनी चाहिए थी, लेकिन सत्ताधारी पार्टी ने जनता का ध्यान भटकाने के लिए एक मामूली विषय को मुद्दा बना दिया।

“महत्वपूर्ण मुद्दों से ध्यान हटाने की कोशिश”

नदवी ने कहा कि हाल ही में पहलगाम में कई लोगों की जान गई, जिस पर गंभीर बहस की जरूरत थी। बिहार में विपक्ष की नाराजगी और चुनाव आयोग के कार्यशैली पर सवाल उठने चाहिए थे। पड़ोसी देशों के साथ बढ़ते तनाव और तीसरे देश की मध्यस्थता जैसी बातें भी अहम हैं। लेकिन इन सब पर बात करने के बजाय एक सामान्य घटना को राजनीतिक रंग दे दिया गया।

“मैंने खुद मस्जिद आने का निमंत्रण दिया था”

नदवी ने बताया कि संसद सत्र शुरू होने में अभी समय था, इसलिए उन्होंने स्वयं अखिलेश यादव से मस्जिद आने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, “अखिलेश जी ऐतिहासिक स्थलों में रुचि रखते हैं और गंभीरता से चीजों को समझते हैं। उस समय मस्जिद में हमारी पार्टी के लगभग एक दर्जन सांसद भी मौजूद थे।”

उन्होंने यह भी बताया कि अखिलेश यादव को मस्जिद के इतिहास की जानकारी दी गई। उन्होंने कहा, “यह मस्जिद ऐतिहासिक है, यहां मौलाना आजाद, पंडित नेहरू, डॉ. राजेंद्र प्रसाद और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जैसे बड़े नेता नमाज अदा कर चुके हैं। मलेशिया के प्रधानमंत्री और इस्लामिक देशों के प्रमुख भी यहां नमाज पढ़ चुके हैं।”

“राजनीतिक फायदे के लिए मस्जिद को निशाना बना रही बीजेपी”

मोहिबुल्लाह नदवी का कहना है कि बीजेपी ने एक सामान्य घटना को मुद्दा बनाकर अपनी असफलताओं से ध्यान हटाने की कोशिश की है। उन्होंने कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण मानसिकता है, जिससे देश को नुकसान पहुंच रहा है। न केवल मुस्लिम समुदाय बल्कि हिंदू धर्म स्थलों के साथ भी बीजेपी का रवैया सम्मानजनक नहीं रहा है।”

उन्होंने आरोप लगाया कि जब राजनीतिक फायदा दिखता है तो सत्ता पक्ष फूल बरसाता है और जब नहीं दिखता तो श्रद्धालुओं पर लाठीचार्ज भी कर देता है। नदवी ने यह भी कहा कि बीजेपी शासन में कई मस्जिदों और बस्तियों को रातोंरात ध्वस्त किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here