धार्मिक रूपांतरण, कथित ‘लव जिहाद’ और राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में आरोपी बलरामपुर जिले के उतरौला निवासी जमालुद्दीन उर्फ छांगुर से जुड़े मामले की जांच अब श्रावस्ती जनपद के इकौना इलाके तक पहुंच गई है। ‘अमर उजाला’ में छपे एक समाचार के आधार पर प्रशासन ने गंभीरता दिखाते हुए शनिवार को इकौना देहात के रहमान पुरवा स्थित जामिया नूरिया फातिमा लिल बनात नामक संस्थान (मदरसा) में छापेमारी की।
एडीएम के नेतृत्व में पहुंची टीम, मदरसा किया गया सील
एडीएम अमरेंद्र कुमार वर्मा के नेतृत्व में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की टीम ने उक्त मदरसे को सील कर दिया और वहां मौजूद सभी अभिलेख जब्त कर अपने साथ ले गई। इस कार्रवाई में एसडीएम ओम प्रकाश, सीओ भिनगा सतीश शर्मा, नायब तहसीलदार अमरेश कुमार, एसओजी प्रभारी नितिन यादव और एसओ अखिलेश पांडे शामिल रहे।
बिना मान्यता चल रहा था बालिका मदरसा
जानकारी के अनुसार, गुजरात के वडोदरा जिले के निवासी सैयद सिराजुद्दीन हाशमी ने 2019 में रहमान पुरवा में उक्त मदरसे की स्थापना की थी। यह एक आवासीय बालिका मदरसा था, जिसमें लगभग 300 छात्राएं निवास कर पढ़ाई कर रही थीं, जबकि यह संस्थान किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से संबद्ध नहीं था। जांच के दौरान मदरसे से संचालन संबंधी कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले थे, जिस आधार पर इसे पूर्व में 3 मई को भी डीएम के निर्देश पर सील किया गया था।
छांगुर से हाशमी के संपर्क की जांच शुरू
सैयद सिराजुद्दीन हाशमी की ससुराल बलरामपुर के उतरौला क्षेत्र में है, जहां उसका जमालुद्दीन उर्फ छांगुर से संपर्क स्थापित हुआ। इसी संपर्क के बाद उसका उतरौला आना-जाना बढ़ा। अब जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि हाशमी और छांगुर के बीच किस प्रकार का संबंध था।
बैंक खातों और फंडिंग की जांच होगी
छापेमारी के दौरान सैयद हाशमी के तीन बैंक खातों की जानकारी सामने आई है — जिनमें से एक स्थानीय और दो गुजरात स्थित हैं। इनकी जांच संबंधित बैंक और कोषागार अधिकारियों के माध्यम से कराई जाएगी। साथ ही यह भी पता लगाया जाएगा कि मदरसे के निर्माण व संचालन के लिए फंड कहां से आया।
विद्यार्थियों और दस्तावेजों की जांच जारी
जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि मदरसे से बरामद दस्तावेज उर्दू में हैं, जिनका पहले अनुवाद कराया जाएगा और फिर विधिवत जांच की जाएगी। साथ ही यह भी जांच का विषय है कि मदरसे में पढ़ने वाली छात्राएं किन-किन क्षेत्रों से आई थीं और वर्तमान में कहां हैं।