मुज़फ्फरनगर। शहर के नई मंडी के प्रमुख मैडिकल स्टोर उत्तरेजा मैडिकल के मालिक की युवा पुत्री का आज कोरोना से दुखद निधन हो गया है।
उत्तरेजा मैडिकल के मालिक मनोज कुमार की लगभग 18 वर्षीय बेटी निष्ठा दिल्ली में पढ़ाई करती है। वह लगभग 10 दिन पहले मुज़फ्फरनगर आ गयी थी। दो दिन पहले पॉजिटिव आने के बाद उसे इवान हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहाँ उसने ज़िन्दगी की जंग हार दी है। देहात परिवार शोक संतप्त परिवार को ये दुःख सहने की शक्ति देने की भगवान से प्रार्थना करता है।