रिंकू सिंह अब नहीं रहेंगे यूपी चुनाव आयोग के आइकॉन, सगाई के बाद हटाया गया नाम

लखनऊ। उत्तर प्रदेश चुनाव आयोग ने क्रिकेटर रिंकू सिंह को राज्य स्तरीय मतदाता जागरूकता अभियान के आइकॉन पद से हटा दिया है। यह निर्णय हाल ही में समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज से उनकी सगाई के बाद लिया गया। आयोग का कहना है कि यह एक नियमित प्रक्रिया है, जिसमें यह सुनिश्चित किया जाता है कि नामित आइकॉन किसी राजनीतिक दल से जुड़ा न हो और उसके निकट भविष्य में चुनाव लड़ने की संभावना भी न हो।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने जानकारी दी कि रिंकू सिंह को पिछले वर्ष प्रदेश स्तर का आइकॉन बनाया गया था। इस भूमिका के लिए किसी प्रकार का मानदेय नहीं दिया जाता, केवल संबंधित व्यक्ति की सहमति ली जाती है। अब उन्हें पूरी स्थिति से अवगत कराते हुए सहमति प्राप्त की गई है कि वे आगे इस भूमिका में नहीं रहेंगे।

आयोग ने इसके साथ ही सभी प्रचार सामग्री से रिंकू सिंह की तस्वीरें हटाने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here