कानपुर के नौबस्ता से सवारियां लेकर अकबरपुर आ रही ऑटो में रविवार शाम को हाईवे पर विसायकपुर के पास तेज रफ्तार डीसीएम ने टक्कर मार दी। इससे ऑटो पलट गया। हादसे में दो सवारियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज अकबरपुर में भर्ती करवाया है। पुलिस के अनुसार ऑटो में चालक सहित आठ सवारियां मौजूद थीं। मृतकों की शिनाख्त करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं।