उत्तर प्रदेश में लंबे इंतजार के बाद 45 हजार से अधिक होमगार्ड स्वयंसेवकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। शासन ने इस भर्ती को मंजूरी देते हुए आधिकारिक शासनादेश जारी कर दिया है। इसके साथ ही चयन से जुड़ी गाइडलाइन भी तय कर दी गई है।
भर्ती की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) को सौंपी गई है। अब सभी जिलों से रिक्त पदों का ब्योरा प्राप्त करने के बाद बोर्ड एनरोलमेंट प्रक्रिया शुरू करेगा। इसके बाद पात्र अभ्यर्थियों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी।
आयु सीमा और चयन प्रक्रिया तय
नए आदेश के अनुसार, अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 से 30 वर्ष रखी गई है।
प्रमुख सचिव (होमगार्ड) राजेश कुमार सिंह द्वारा जारी शासनादेश में कहा गया है कि चयन की प्रक्रिया पारदर्शी और चरणबद्ध होगी।
लिखित परीक्षा के बाद बोर्ड मेरिट सूची जारी करेगा, जिसके बाद शारीरिक मानक परीक्षण (PST), दस्तावेज़ सत्यापन और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) होगी। इन सभी चरणों को पार करने वाले अभ्यर्थियों के नाम अंतिम चयन सूची में शामिल किए जाएंगे।
युवाओं में उत्साह
भर्ती प्रक्रिया शुरू होने की खबर से युवाओं में उत्साह देखा जा रहा है। बड़ी संख्या में अभ्यर्थी आवेदन की तैयारी में जुट गए हैं। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, भर्ती प्रक्रिया शीघ्र ही शुरू की जाएगी ताकि रिक्त पदों को जल्द भरा जा सके।