ढिकौली-रटौल मार्ग के लहचौड़ा मोड़ के पास स्थित मार्केट में सो रहे खैला गांव निवासी दिव्यांग प्रमोद भाटी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही हैं।

खैला गांव के रामपाल भाटी के मार्केट में बृहस्पतिवार रात उनका बेटा प्रमोद उर्फ फिरोज सो रहा था। सुबह करीब चार बजे परिवार को पता चला कि प्रमोद मार्केट पर नहीं है। चचेरे भाई अखिलेश भाटी ने बताया कि गांव के ही दीपक और अमित उनकी तलाश में आए, लेकिन संपर्क नहीं हो सका।

इसके बाद परिवार ने प्रमोद की खोजबीन शुरू की। अंततः ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे के समीप लहचौड़ा के जंगल में राज गोस्वामी के नलकूप के पास वह अर्धनग्न और घायल अवस्था में पड़ा मिला। उसके चेहरे और शरीर पर ईंट व लाठी-डंडों से चोट के स्पष्ट निशान थे।

परिवार ने घायल प्रमोद को गाजियाबाद के निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

सीओ खेकड़ा ने घटना की सूचना पाते ही स्थल का निरीक्षण किया और फोरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया। सीओ रोहन चौरसिया ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच जारी है और जल्द ही इस दर्दनाक घटना का खुलासा किया जाएगा।