बरेली। बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के आवास पर हुई फायरिंग का मामला अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंच गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएम के ओएसडी राजभूषण सिंह ने दिशा के पिता जगदीश चंद्र पाटनी से फोन पर बातचीत की और परिवार की सुरक्षा का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि अपराधियों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा और पाताल से भी निकालकर कानून के हवाले किया जाएगा।
आंवला से पूर्व सांसद धर्मेंद्र कश्यप के मीडिया प्रभारी राहुल कश्यप ने बताया कि उनकी मौजूदगी में सीएम के ओएसडी ने पाटनी परिवार से घटना की जानकारी ली। बातचीत के दौरान जगदीश पाटनी ने बताया कि जिस सोशल मीडिया आईडी से फायरिंग की जिम्मेदारी ली गई है, उससे उनका परिवार डरा हुआ है। हालांकि वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिया है और सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए हैं।
ओएसडी राजभूषण सिंह ने दोहराया कि आरोपी किसी भी कीमत पर कानून से बच नहीं पाएंगे। उन्होंने कहा कि परिवार की सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है और चिंता की कोई बात नहीं है।