उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के थाना देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सराय छबीला गांव में गुरुवार को बच्चों के बीच हुए मामूली विवाद ने देखते ही देखते तनावपूर्ण मोड़ ले लिया। मामला तब बिगड़ा जब एक पक्ष द्वारा कथित रूप से दलित छात्रों पर आपत्तिजनक जातिगत टिप्पणी की गई, जिसके बाद दोनों समुदाय आमने-सामने आ गए।
विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से जमकर पथराव हुआ, जिसमें कई लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।