सदर कोतवाली अंतर्गत आबूनगर रेडैया स्थित विवादित स्थल पर बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पूजा-अर्चना के लिए जा रही महिलाओं और पुलिस के बीच तनातनी देखने को मिली। पुलिस ने विवाद की आशंका को देखते हुए रास्ते पर बैरिकेडिंग कर दी थी, जिससे महिलाओं ने मार्ग में ही पूजा आरंभ कर दी।

स्थिति बिगड़ने पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सहित अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचे। पुलिस की रोक-टोक से महिलाओं का गुस्सा भड़क गया और नेतृत्व कर रही महिला ने कोतवाल से नोकझोंक भी की।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, यह विवाद ठाकुरद्वारा और मकबरा भूमि को लेकर न्यायालय में विचाराधीन मामला है। बावजूद इसके हर साल धार्मिक आयोजनों के दौरान तनाव की स्थिति उत्पन्न होती रही है। इस बार भी हिंदू संगठनों के आह्वान पर कुछ लोग पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे थे।

पुलिस ने बताया कि यह स्थान पहले भी कई बार विवाद का केंद्र रहा है और यहां जबरन पूजा करने के कई मामले दर्ज हो चुके हैं। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में रखते हुए महिलाओं को शांत कराया और सभी को सुरक्षित रूप से घर भेज दिया।

इस घटना ने स्थानीय प्रशासन और पुलिस के लिए फिर से सतर्क रहने की जरूरत को रेखांकित किया है, ताकि धार्मिक आस्था और कानून व्यवस्था के बीच संतुलन बनाए रखा जा सके।