लखनऊ। निर्वाचन आयोग द्वारा कराए जा रहे मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) को लेकर समाजवादी पार्टी ने लगातार गड़बड़ियों का मुद्दा उठाया है। बुधवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने मुजफ्फरनगर में बीएलओ (बेरिक लिस्ट अधिकारी) पर मतदाताओं के साथ दबाव बनाने का आरोप लगाया और दो-दो गणना प्रपत्र वितरित करने की मांग की। इसके अलावा झांसी के विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची वेबसाइट पर सही ढंग से अपलोड कराने की भी मांग की गई।

प्रदेश अध्यक्ष के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा को भेजे गए ज्ञापन में कहा गया कि मुजफ्फरनगर की बुढ़ाना, चरथावल, पुरकाजी, मुजफ्फरनगर, खतौली और मीरापुर विधानसभा क्षेत्रों में बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं को गणना प्रपत्र नहीं दे रहे हैं। इसके बजाय, ग्राम प्रधान, कोटेदार या सत्ता पक्ष के नेताओं के पास बुलाकर केवल एक प्रपत्र वितरित किया जा रहा है। साथ ही, मतदाताओं पर दस्तावेज संलग्न करने के लिए दबाव डाला जा रहा है, जो कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों का उल्लंघन है।

ज्ञापन में यह भी कहा गया कि झांसी के बबीना और गरौठा विधानसभा क्षेत्रों की वर्ष 2003 की मतदाता सूची गलत तरीके से वेबसाइट पर अपलोड हुई है। जब कोई मतदान केंद्र की सूची खोलता है, तो वहां दूसरे मतदान केंद्र की सूची दिखाई देती है।

सपा ने स्पष्ट किया कि बीएलओ के माध्यम से मतदाताओं को घर-घर जाकर दो-दो गणना प्रपत्र दिए जाएं और उन्हें बिना किसी दस्तावेजी बाध्यता के भी प्रपत्र उपलब्ध कराए जाएं। साथ ही झांसी के विधानसभा क्षेत्रों की सूची को सही ढंग से वेबसाइट पर अपलोड किया जाए।