डीएम और एसएसपी ने किया मेरठ की चौधरी चरण सिंह जिला कारागार का औचक निरीक्षण

मेरठ। जिलाधिकारी के. बालाजी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने मंगलवार को जिला कारागार का निरीक्षण किया। जेल अधिकारियों के साथ बैठक करके समय पूर्व बंदियों की रिहाई पर चर्चा की।

बंदियों की समय पूर्व रिहाई को लेकर प्रक्रिया चल रही है। मंगलवार को जिलाधिकारी के. बालाजी और एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने ऐसे 27 मामलों की तैयार फाइल को लेकर जिला कारागार का निरीक्षण किया। जेल में जेल अधीक्षक राकेश कुमार और अन्य जेल अधिकारियों के साथ बैठक करके जिलाधिकारी तथा एसएसपी ने विचार-विमर्श किया। जेल अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि साल में तीन मौकों पर चार-चार महीने के अंतराल पर समय पूर्व बंदियों की रिहाई की जाती है। इसके लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जेल अफसरों की बैठक हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here