कोंच कोतवाली क्षेत्र के दाढ़ी गांव में सोमवार की सुबह एक दर्दनाक घटना घटी। पारिवारिक विवाद से परेशान महिला ने अपनी दो बेटियों के साथ खुद को आग लगा ली। चीखपुकार सुन परिजन दौड़े और तीनों को सीएचसी पहुंचाया, लेकिन महिला और उसकी दोनों बेटियों की जान नहीं बचाई जा सकी।
जानकारी के अनुसार, दाढ़ी गांव निवासी देवेंद्र कुमार की पत्नी आरती (27) अपने पति और दो बेटियों पीहू (7) व दृष्टि (5) के साथ घर पर रहती थी। सोमवार की सुबह परिवार में विवाद हुआ, जिसके बाद आरती ने अपने दोनों बच्चों को कमरे में बंद कर आग लगा दी।
परिजनों और पड़ोसियों ने किसी तरह दरवाजा तोड़कर उन्हें बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। लेकिन आग की चपेट में आने से आरती और बड़ी बेटी पीहू तुरंत ही मृत घोषित हो गईं। छोटी बेटी दृष्टि को झांसी रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में उसकी भी मृत्यु हो गई।
घटना ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया। पड़ोसियों के अनुसार परिवार में लंबे समय से तनाव और विवाद चल रहा था, जिससे महिला मानसिक रूप से दबाव में रहती थी। परिवार के लिए यह घटना एक भयानक क्षति साबित हुई है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।