अयोध्या को अब डबल डेकर बस सेवा का तोहफा मिल गया है। उत्तर प्रदेश सरकार की पहल पर लखनऊ से अयोध्या के लिए यह नई बस नियमित रूप से चलने लगी है। बस के पहले सफर के दौरान चालक और परिचालक ने रामलला और हनुमंत लला के दर्शन पूजन कर यात्रा की सफलता की कामना की।
परिचालक अनिल यादव ने बताया कि यह बस पूरी तरह से वातानुकूलित है। गर्मियों में शीतल और सर्दियों में गर्म हवा की सुविधा मिलेगी। इसमें कुल 64 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था है। लखनऊ से अयोध्या तक बस का किराया 243 रुपए तय किया गया है। यात्रियों की सुविधा के लिए इसमें डीलक्स सीटें और ऑटोमैटिक गियर सिस्टम मौजूद है। बस का इंजन तब तक नहीं चलेगा जब तक गेट बंद नहीं होता, जिससे सुरक्षा और सुविधा दोनों सुनिश्चित हों।
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने अयोध्या पहुंचकर कहा था कि नवरात्र के दौरान लंदन से आयी तीन करोड़ रुपये कीमत वाली यह डबल डेकर बस का ट्रायल सफल रहा। अब इसे नियमित रूप से चलाकर यात्रियों को आरामदायक और सुरक्षित सेवा प्रदान की जाएगी।