कानपुर। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के फार्माकोलॉजी विभाग की पूर्व प्रवक्ता डॉ. शाहीन के वर्षों पुराने लापता होने का मामला फिर चर्चा में आया है। मंगलवार को खुफिया एजेंसियों की टीम ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर विभागीय अधिकारियों से गहन पूछताछ की।

जानकारी के अनुसार, डॉ. शाहीन 2006 में लोक सेवा आयोग से चयनित होकर कॉलेज में प्रवक्ता पद पर तैनात हुई थीं। 2009 में उनका छह महीने के लिए कन्नौज स्थानांतरण हुआ था, जिसके बाद वह वापस कानपुर लौटीं। लेकिन 2013 में अचानक उनका पता नहीं चला। लंबे समय तक अनुपस्थित रहने के कारण सरकार ने 2021 में उन्हें बर्खास्त कर दिया था।

जांच में यह भी सामने आया कि डॉ. शाहीन ने 2015 में अपने पति जफर हयात से तलाक ले लिया था और लखनऊ में उनका पता दर्ज था। खुफिया एजेंसियां अब उनके लापता होने के कारणों और संभावित संपर्क सूत्रों की गहन जांच कर रही हैं। अधिकारियों से पूछताछ कर उनकी कार्यशैली और निजी जीवन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों को जुटाने की कोशिश की जा रही है।