बरेली जनपद सहित प्रदेश के कई इलाकों में हाल ही में देखे गए ड्रोन को लेकर उपजी आशंकाओं और अफवाहों के बीच डीजीपी मुख्यालय ने स्थिति स्पष्ट की है। एडीजी कानून व्यवस्था द्वारा सभी जिलों के पुलिस प्रमुखों को इस विषय में पत्र जारी कर बताया गया है कि ये ड्रोन किसी प्रकार की सुरक्षा के लिए खतरा नहीं हैं।
पत्र में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश भूस्थानिक निदेशालय और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग द्वारा राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में ड्रोन से भू-सम्बंधी सर्वेक्षण कराया जा रहा है, जो एक नियमित प्रक्रिया है। इस तकनीकी कार्य को लेकर फैल रही किसी भी तरह की अफवाहें पूरी तरह निराधार हैं।
एसएसपी ने जारी किए सख्त निर्देश
डीजीपी कार्यालय से प्राप्त निर्देशों के बाद बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य ने जिले भर के एएसपी, सीओ और थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि ड्रोन के माध्यम से अमृत योजना, नदियों के भू-रिकॉर्ड और नक्शा संबंधित सरकारी परियोजनाओं के लिए निजी एजेंसियों की मदद से सर्वेक्षण कराया जा रहा है।
एसएसपी ने स्पष्ट किया कि इस कार्य को लेकर आमजन में किसी भी प्रकार की भ्रांति न फैले, इसके लिए पुलिस को जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही सर्वेक्षण में लगी एजेंसियों को सुरक्षा और पूर्ण सहयोग उपलब्ध कराने का आदेश भी जारी किया गया है, ताकि यह कार्य निर्बाध रूप से संपन्न हो सके।