गोरखपुर। पिपराइच क्षेत्र में एक व्यक्ति ने रुपये न मिलने पर अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी ने हैंडपंप के हत्थे से वार कर पत्नी की जान ले ली और फिर घटनास्थल से फरार हो गया। शुक्रवार सुबह वारदात की सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतका के भाई की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।

जानकारी के अनुसार, पिपराइच थाना क्षेत्र के जंगल छत्रधारी टोला शाहपुर निवासी शनि साहनी कुछ दिन पहले ही बेंगलुरु से घर लौटा था। वह अक्सर नशे की हालत में रहता था और पत्नी से विवाद करता था। गुरुवार रात वह फिर नशे में घर आया और पत्नी नीलम साहनी से रुपये की मांग की। नीलम द्वारा इंकार करने पर झगड़ा बढ़ गया। इसी दौरान उसने अपने तीन बच्चों—शिवानी, प्रियांश और कल्लू को छत पर भेज दिया। इसके बाद घर में रखे नल के हत्थे से पत्नी पर हमला कर उसकी हत्या कर दी।

नीलम के भाई जितेंद्र साहनी, जो चिलुआताल थाना क्षेत्र के मोहरीपुर के निवासी हैं, ने पुलिस को सूचना दी और प्राथमिकी दर्ज कराई। पिपराइच थाना प्रभारी पुरुषोत्तम सिंह ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें बनाई गई हैं और जल्द ही उसे हिरासत में ले लिया जाएगा।

हत्या के बाद फरार, भाई से मांगे थे पैसे

घटना के बाद आरोपी शनि ने अपने बड़े भाई जयकुमार साहनी से पांच हजार रुपये की मांग की थी। पैसे न मिलने पर वह बिना कुछ बताए घर से चला गया। जयकुमार के अनुसार, शनि ने हत्या के बाद बाहर निकलते समय कुछ भी संदिग्ध नहीं बताया और अचानक लापता हो गया।

बच्चों ने बताई पूरी आपबीती

मृतका के बच्चों ने पुलिस को बताया कि जब मां-बाप के बीच झगड़ा हो रहा था, तब उनकी नींद खुल गई थी। इस पर पिता ने उन्हें समझाकर छत पर सुला दिया और कहा कि कुछ नहीं होगा। सुबह जब वे जगे तो मां को मृत पाया।