शराब के नशे में रंगरूट ने ढाबे पर किया हंगामा, स्टाफ ने की पिटाई, वीडियो वायरल

फिरोजाबाद के टूंडला थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक पुलिस प्रशिक्षणार्थी ने शराब के नशे में जमकर हंगामा कर दिया। छुट्टी पर घर आया यह रंगरूट ढाबे पर शराब पीने के बाद बेकाबू हो गया, जिसके चलते ढाबे के कर्मचारियों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई।

नगला बलिया गांव निवासी दुष्यंत वर्तमान में फतेहगढ़ स्थित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण ले रहा है। शनिवार को वह छुट्टी लेकर घर लौटा था और रास्ते में राजा का ताल के निकट मास्टर ढाबे पर उतर गया। वहां उसने शराब का सेवन किया और नशे की हालत में बवाल करने लगा। वर्दीधारी अनुशासन को नजरअंदाज करते हुए उसने ढाबे पर गाली-गलौच और उत्पात शुरू कर दिया।

स्थिति बिगड़ती देख ढाबे के स्टाफ ने हस्तक्षेप किया और रंगरूट को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। मारपीट के दौरान किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जो बाद में वायरल हो गया। सूचना पर टूंडला पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने दुष्यंत सहित ढाबे के एक कर्मचारी को हिरासत में लेकर शांतिभंग की कार्यवाही की है।

ढाबों पर शराब परोसने के वीडियो आए दिन वायरल, जिम्मेदार मौन

शहर में कई ढाबों पर खुलेआम शराब परोसी जाती है, जिसके वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर सामने आते रहते हैं। बावजूद इसके, संबंधित विभागों द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती। ऐसे में शराब के नशे में होने वाली घटनाएं कई बार जानलेवा रूप तक ले लेती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here