उन्नाव। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जनपद में एक विचित्र और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां नशे की हालत में एक युवक ने सड़क पर सांड से दो-दो हाथ कर डाले। यह पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

घटना बांगरमऊ क्षेत्र के लखनऊ रोड चौराहे की बताई जा रही है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक नशे में चूर होकर पहलवान की तरह अपने कपड़े उतारकर सड़क पर मौजूद एक आवारा सांड को चुनौती देता है। वह बिना डरे सांड के दोनों सींग पकड़कर उससे भिड़ता नजर आता है।

सांड से भिड़े युवक को देखने उमड़ी भीड़

वीडियो में युवक बार-बार सांड को पकड़कर उससे जोर आजमाईश करता दिखाई दे रहा है, जबकि आसपास बड़ी संख्या में लोग यह तमाशा देख रहे हैं। कुछ लोग हंसते हुए इस अजीबोगरीब मुकाबले का आनंद लेते नजर आए। सड़क पर यह नजारा कुछ मिनटों तक चलता रहा, जिसके चलते ट्रैफिक भी बाधित हो गया।

वायरल वीडियो पर मिल रही मज़ेदार प्रतिक्रियाएं

करीब 5 मिनट तक चली इस कुश्ती का अंत तब हुआ, जब एक राहगीर ने युवक को हटाकर किनारे किया। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं—कोई इसे शराब की ताकत बता रहा है, तो कोई युवक की बेखौफ हिम्मत की चर्चा कर रहा है।

इस पूरी घटना ने जहां लोगों को हँसी में डुबो दिया, वहीं यह भी सवाल खड़ा कर दिया कि नशे की हालत में इस तरह की घटनाएं कितनी खतरनाक साबित हो सकती हैं।