कांवड़ यात्रा के चलते मुजफ्फरनगर सहित इन जिलों में आठ दिन स्कूल रहेंगे बंद

मुजफ्फरनगर। सावन मास में निकलने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर पूरे प्रदेश में सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन सतर्क है। कांवड़ यात्रा के दौरान भारी भीड़ और मार्गों पर आवागमन बाधित होने की आशंका को देखते हुए मुजफ्फरनगर जिले में 16 जुलाई से 23 जुलाई तक सभी सरकारी और निजी विद्यालयों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है।

जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि इस अवधि में जिले के सभी बोर्डों के स्कूल, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा विभाग से संबद्ध संस्थान और डिग्री कॉलेज बंद रहेंगे। डीएम ने यह कदम कांवड़ियों की आवाजाही और आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि आदेश की अवहेलना करने वाले शिक्षण संस्थानों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) राजेश श्रीवास और बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार ने भी सभी संस्थानों को निर्देश जारी कर अवकाश लागू करने की सूचना दी है। शिवरात्रि के अगले दिन, गुरुवार से सभी स्कूल पूर्व निर्धारित समय अनुसार पुनः संचालित होंगे।

अन्य जिलों में भी सावन के कारण स्कूलों में अवकाश

मुजफ्फरनगर के साथ-साथ बरेली, बदायूं और लखीमपुर खीरी जैसे जिलों में भी कांवड़ यात्रा के दौरान स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। बरेली में जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने सावन के चारों सोमवार को विद्यालयों में अवकाश की घोषणा की है। वहीं बदायूं में शनिवार और सोमवार को कक्षा 12 तक के सभी विद्यालय बंद रहेंगे।

लखीमपुर खीरी के गोला कोकर्णनाथ क्षेत्र में भी सावन के प्रत्येक सोमवार को छुट्टी रहेगी। अधिकारियों ने बताया कि यह निर्णय श्रद्धालुओं की भारी आवाजाही और स्कूली बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

गौरतलब है कि हर वर्ष सावन माह में लाखों श्रद्धालु गंगा जल लेकर शिव मंदिरों तक पैदल यात्रा करते हैं। खासकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कांवड़ियों की संख्या अधिक होने से रूट डायवर्जन और यातायात की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। इसे देखते हुए प्रशासन ने यह निर्णय लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here