प्रयागराज। ट्रेन के कोच में लापरवाही से गंदगी फैलाना यात्रियों को अब महंगा पड़ रहा है। प्रयागराज मंडल में चलाए गए विशेष स्वच्छता अभियान के दौरान रेलवे प्रशासन ने आठ यात्रियों से 100-100 रुपये का जुर्माना वसूला। किसी ने सिर्फ एक केले का छिलका और मूंगफली का खोल फेंका था, तो किसी ने गुटखे का पाउच या पूड़ी की पन्नी कोच में ही छोड़ दी थी।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (कोचिंग) हिमांशु शुक्ला के निर्देशन में रेलवे द्वारा यह अभियान छिवकी स्टेशन से मानिकपुर खंड तक चलाया गया। इस दौरान यात्रियों को स्वच्छता बनाए रखने और कचरा डिब्बे में डालने की सख्त हिदायत दी गई।

मुख्य वाणिज्य निरीक्षक ओमप्रकाश और उनकी टीम ने आसनसोल सुपरफास्ट एक्सप्रेस, मुंबई लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, जनता एक्सप्रेस, राजगीर-लोकमान्य तिलक, हावड़ा-चंबल एक्सप्रेस, ग्वालियर-हावड़ा तथा दानापुर फेस्टिवल स्पेशल जैसी कई ट्रेनों में जांच की।

अभियान के दौरान न सिर्फ सफाई उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की गई, बल्कि टिकट चेकिंग भी की गई। बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए 102 यात्रियों से कुल ₹79,320 और अनियमित टिकट वाले 9 यात्रियों से ₹4,300 का जुर्माना वसूला गया।

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यात्री सुविधाओं और स्वच्छता पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। यात्रियों से अपील की गई है कि वे ट्रेन और स्टेशन परिसर को साफ रखने में सहयोग करें।