बरेली के कलक्ट्रेट कार्यालय में सोमवार को जनता दर्शन के दौरान एक बुजुर्ग की अचानक तबीयत खराब हो गई। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने तुरंत संवेदनशीलता दिखाते हुए एंबुलेंस बुलवाई और उन्हें जिला अस्पताल भेजा। चिकित्सकों के अनुसार, अब बुजुर्ग की हालत में सुधार है।

जानकारी के मुताबिक, तहसील आंवला के गांव करूआताल से आए शिव लाल जमीन से जुड़ी अपनी शिकायत, यानी अपने चक को अलग करने की फरियाद लेकर जनता दर्शन में उपस्थित थे। अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई, तो डीएम ने उन्हें अपने कक्ष में बैठाकर पानी पिलाया और स्वास्थ्य की जानकारी लेने के बाद तुरंत एंबुलेंस बुलवाई। बुजुर्ग को जिला अस्पताल पहुंचाकर समुचित उपचार सुनिश्चित किया गया। साथ ही उनकी शिकायत का निपटारा करने के लिए प्रकरण चकबंदी अधिकारी को सौंपा गया।

डीएम अविनाश सिंह ने जनता दर्शन के दौरान कहा कि फरियादी को न्याय दिलाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे हर शिकायत को गंभीरता से सुनें, त्वरित कार्रवाई करें और जनता के साथ संवेदनशील व्यवहार सुनिश्चित करें। उनका कहना था कि समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण समाधान प्रदान करना प्रत्येक अधिकारी का दायित्व है।