समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आधिकारिक फेसबुक पेज अचानक सस्पेंड कर दिया गया है। इस पेज पर करीब 80 लाख से अधिक लोग जुड़े हुए थे। अखिलेश यादव अपनी राजनीतिक गतिविधियों और जनसरोकार के मुद्दों को सोशल मीडिया पर नियमित रूप से साझा करते रहे हैं, इसलिए पेज के सस्पेंड होने के बाद उनके समर्थकों में चिंता और नाराजगी देखी जा रही है।

इस मामले पर मेरठ की सरधना विधानसभा सीट से सपा विधायक अतुल प्रधान ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि फेसबुक अकाउंट सस्पेंड होने से सरकार उन्हें जनता के दिलों से दूर नहीं कर सकती।

इस घटना के बाद सपा समर्थक और राजनीतिक हलकों में सोशल मीडिया पर सक्रियता बढ़ गई है और पेज को पुनः सक्रिय कराने की मांग जोर पकड़ रही है।