निष्पक्ष कार्रवाई ही सच्चा धर्म: एएसपी अनुज चौधरी से बोले संत प्रेमानंद महाराज

वृन्दावन। हाल ही में पदोन्नति प्राप्त कर संभल के एएसपी बने अनुज चौधरी वृंदावन पहुंचे, जहां उन्होंने संत प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की। इस दौरान दोनों ने पुलिस पर लगने वाले आरोपों और अपराधियों के खिलाफ उठाए जाने वाले कदमों पर चर्चा की।

एएसपी अनुज चौधरी ने बताया कि कभी-कभी पुलिस पर ऐसे आरोप लगाए जाते हैं, जो सुनकर मन दुखी हो जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि जब कोई व्यक्ति मुकदमा दर्ज कराता है लेकिन आरोपी का दोष साबित नहीं होता, तो वादी अक्सर पुलिस को ही जिम्मेदार ठहराने लगते हैं, जिससे पुलिस के लिए मुश्किलें बढ़ जाती हैं।

संत प्रेमानंद महाराज ने इस पर कहा कि अगर कोई अपराधी अभी तक पकड़ में नहीं आया है, तो उसे उसके कर्मों का फल अवश्य भुगतना होगा। उन्होंने एएसपी को समझाया कि यदि कार्रवाई निष्पक्ष और नियमों के अनुसार होती है, तो वह गलत नहीं है। लेकिन यदि किसी लाभ के लिए कार्रवाई की जाती है, तो यह पाप के समान है। मुलाकात के दौरान समाज और कानून व्यवस्था से जुड़े कई अन्य मुद्दों पर भी विस्तार से बातचीत हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here