मेरठ। थापरनगर में गोडरेज कंपनी के नकली ऑलआउट और गुडनाइट के बड़े पैमाने पर बिक्री का मामला सामने आया है। कंपनी अधिकारियों की शिकायत पर पुलिस ने छापा मारकर गोदाम से 2,563 पीस नकली उत्पाद बरामद किए। छापेमारी के दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जबकि मुख्य आरोपी अभी फरार है।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि आइपी इन्वेस्टिगेशन सीर्पेस के रीजनल हेड शहबाज आलम ने सूचना दी थी कि सदर बाजार में गोडरेज कंपनी के नकली ऑलआउट और गुडनाइट बेचे जा रहे हैं। जांच के दौरान पता चला कि थापरनगर निवासी आकाश गुप्ता इसका वितरण कर रहा है।
पुलिस और कंपनी अधिकारियों ने थापरनगर स्थित आकाश गुप्ता के गोदाम पर छापा मारा। छापेमारी में तीन बोरों में 1,740 पीस ऑलआउट अल्ट्रा और 823 पीस गुडनाइट बरामद हुए। मौके पर आकाश गुप्ता को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने बताया कि यह सामान उसका भाई विशाल गुप्ता बनाता और सप्लाई करता है।
एसपी सिटी ने कहा कि सदर बाजार थाने में आकाश और विशाल गुप्ता के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छानबीन कर रही है।