कैराना। सांसद इकरा हसन के नाम से सोशल मीडिया पर एक बार फिर फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर भ्रामक और आपत्तिजनक पोस्ट साझा की गई है। इस मामले में सांसद के प्रतिनिधि की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बुधवार को सांसद के नाम से बनाई गई इस फर्जी आईडी से एक वीडियो पोस्ट की गई, जिसमें दो अलग-अलग क्लिप जोड़ी गई थीं। वीडियो के एक हिस्से में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की झलक दिखाकर उस पर आपत्तिजनक टिप्पणी लिखी गई, जबकि दूसरे हिस्से में धर्मगुरु प्रेमानंद महाराज की क्लिप लगाकर उस पर “धर्मगुरु” लिखा गया। यह पोस्ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिससे भ्रम की स्थिति पैदा हो गई।

मामले का संज्ञान लेते हुए सांसद प्रतिनिधि नदीम ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। इस पर पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर साइबर सेल को जांच सौंपी है। एसपी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि तकनीकी जांच के जरिए फर्जी अकाउंट संचालित करने वाले व्यक्ति की पहचान की जा रही है।

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी शिकायतें
यह पहली बार नहीं है जब सांसद इकरा हसन के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर गलत सामग्री पोस्ट की गई हो। जनवरी 2025 में भी उन्होंने इस तरह की गतिविधियों को लेकर डीसीपी कार्यालय में शिकायत दी थी। उस दौरान सांसद ने कई फर्जी अकाउंट की जानकारी भी पुलिस को सौंपी थी और अनुरोध किया था कि इन अकाउंट्स को तत्काल बंद कराया जाए।

सांसद का कहना है कि उनके नाम से बनाए गए फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट उनकी राजनीतिक और व्यक्तिगत छवि को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इसके बावजूद फर्जी प्रोफाइल्स पर पूरी तरह रोक नहीं लग पाई है और अब भी कई आईडी उनके नाम से सक्रिय हैं।