लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती की लखनऊ रैली के दौरान सोशल मीडिया पर फैलने वाले एक पोस्ट ने राजनीतिक हलचल बढ़ा दी। पोस्ट एक फेसबुक आईडी से शेयर किया गया था, जिसमें सपा नेता आजम खां का नाम और फोटो लगा था और बसपा में शामिल होने की अपील की गई थी। पोस्ट में लिखा गया था कि यूपी में बीजेपी का सफाया बस मायावती जी ही कर सकती हैं और मुस्लिम समुदाय के लोग बीएसपी से जुड़ें।
पोस्ट देर शाम तक 23 हजार से अधिक लोगों ने देखा और 172 बार इसे शेयर किया गया। यह आईडी अक्टूबर 2021 में बनाई गई थी और इसे “आजम खान फैन पेज प्राउडी अकाउंट” नाम से चलाया जा रहा था, जिसके 49.8 हजार फॉलोवर हैं।
हालांकि, सपा जिलाध्यक्ष ने इसे शरारत बताते हुए स्पष्ट किया कि आजम खां ने यह पोस्ट नहीं किया है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया आईडी की शिकायत जल्द ही पुलिस से की जाएगी।
बताया जा रहा है कि 23 महीने जेल में बिताने के बाद हाल ही में रिहा हुए आजम खां के बसपा में शामिल होने की चर्चाएं पहले से ही राजनीतिक गलियारों में सुनी जा रही थीं, लेकिन वायरल पोस्ट ने समर्थकों के बीच अफवाहों को और हवा दे दी।
मुख्य बिंदु:
-
फेसबुक पोस्ट में आजम खां का नाम और फोटो लगाकर बसपा में शामिल होने की अपील की गई।
-
सपा जिलाध्यक्ष ने इसे फर्जी बताते हुए पुलिस में शिकायत का ऐलान किया।
-
पोस्ट वायरल होने के बाद राजनीतिक हलचल तेज हुई।