फाफामऊ क्षेत्र में पुलिस ने सात महीने से चल रही नकली उत्पाद निर्माण फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इस फैक्ट्री में देशभर की नामी कंपनियों के ब्रांड के तहत मिलावटी घी, तेल, नमक, टूथपेस्ट और अन्य उपभोक्ता वस्तुएं तैयार की जा रही थीं। पुलिस ने छापेमारी के दौरान करीब 30 लाख रुपये मूल्य का नकली सामान बरामद किया है।

फाफामऊ थाना पुलिस ने फैक्ट्री संचालक पंकज केसरवानी, निवासी पुरानी गली, फाफामऊ को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, गंगा विहार कॉलोनी में यह यूनिट गुपचुप तरीके से चल रही थी, जहां ब्रांडेड कंपनियों के रैपर और पैकिंग सामग्री का इस्तेमाल करके नकली प्रोडक्ट तैयार किए जाते थे।

पुलिस को दो दिन पहले इस अवैध कारोबार की सूचना मिली थी। इसके बाद खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम के साथ संयुक्त रूप से छापा मारा गया। फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में नकली ब्रांडेड उत्पाद और पैकेजिंग मशीन बरामद हुई।

थानाध्यक्ष अश्वनी सिंह ने बताया कि पूछताछ में संचालक ने स्वीकार किया कि वह गोपाल चंद्र केसरवानी और उसके भाई मुकेश के साथ मिलकर यह कारोबार चला रहा था। वे सस्ता, घटिया और मिलावटी सामान तैयार कर उसे नामी कंपनियों के रैपर में पैक करते थे, जिससे उपभोक्ताओं को भ्रमित कर भारी मुनाफा कमाया जाता था।

फैक्ट्री में जिन ब्रांडों की नकल की जा रही थी, उनमें अनिक घी, टाटा नमक, कोलगेट, सर्फ एक्सल, हेड एंड शोल्डर्स, नेस्कैफे, डिटॉल, रिन, फेविक्विक, मैगी मसाला, क्लोजअप, बोरोप्लस, गुडनाइट और गोदरेज हिट जैसे उत्पाद शामिल हैं।

डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि नकली उत्पादों की सप्लाई किन-किन शहरों में की जा रही थी।