हापुड़। उत्तर प्रदेश की चर्चित यूट्यूबर वंशिका इस बार अपने गाने या डांस नहीं बल्कि घरेलू विवाद को लेकर सुर्खियों में हैं। वंशिका पर अपनी ही मां के साथ मारपीट करने का गंभीर आरोप लगा है। इस मामले में उनके माता-पिता ने खुद यह दावा किया है कि सोशल मीडिया पर प्रसिद्ध होने के बाद वंशिका के व्यवहार में बदलाव आया और उसने उन्हें घर से निकालने की धमकी दी।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में वंशिका को अपनी मां से बहस करते और फिर हाथापाई करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में वह कहती हैं, “यह मेरा प्लॉट है, मेरा घर है।” पहले बहस हुई, फिर मामला हाथापाई तक पहुंच गया। पड़ोसियों ने भी घर में झगड़े की पुष्टि की है और बताया कि पिछले कुछ महीनों से उन्हें रोजाना झगड़े की आवाजें सुनाई देती थीं।

मामले की पृष्ठभूमि एक प्लॉट के मालिकाना हक को लेकर बताई जा रही है। वंशिका के माता-पिता का आरोप है कि उसने जबरदस्ती प्लॉट पर कब्जा करने की कोशिश की। विरोध करने पर उसने उन्हें घर से निकालने की धमकी दी और मारपीट की।

साथ ही, वंशिका के मैनेजर हिमांशु पर भी आरोप लगे हैं। वंशिका की मां ने कहा कि हिमांशु उनकी बेटी का मैनेजर और करीब दो साल से साथी है। उनके अनुसार, हिमांशु वंशिका को प्रभावित कर रहा है और उसकी कमाई का बड़ा हिस्सा वह अपने पास रखता है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि हिमांशु के प्रभाव में आने के बाद वंशिका का व्यवहार पूरी तरह बदल गया।

इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर वंशिका की आलोचना भी हो रही है और लोग इस विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। स्थानीय प्रशासन की ओर से फिलहाल इस मामले में किसी तरह की कार्रवाई की कोई जानकारी नहीं मिली है।