लखनऊ। बॉलीवुड अभिनेता, निर्देशक और निर्माता फरहान अख्तर ने कहा कि लखनऊ उनके पुरखों की धरती है और यह शहर उनके दिल के बेहद करीब है। उन्होंने बताया कि उनके पिता गीतकार जावेद अख्तर का बचपन यहीं बीता था और उनका ननिहाल भी लखनऊ से जुड़ा रहा है। फरहान ने मुस्कुराते हुए कहा, “मुस्कुराइए कि आप लखनऊ में हैं” — यह जुमला मेरे लिए पूरी तरह सही बैठता है, क्योंकि यहां आकर वाकई मेरी मुस्कान और बढ़ जाती है।

फिल्म ‘120 बहादुर’ की टीम के साथ पहुंचे नवाबी शहर
फरहान अख्तर मंगलवार को अपनी आगामी फिल्म ‘120 बहादुर’ की टीम के साथ लखनऊ पहुंचे। कानपुर रोड स्थित एक होटल में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि यह फिल्म 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान रेजांग ला की ऐतिहासिक लड़ाई पर आधारित है, जिसमें 13 कुमाऊं रेजिमेंट के 120 भारतीय सैनिकों ने अभूतपूर्व वीरता दिखाई थी।

फरहान निभा रहे हैं मेजर शैतान सिंह का किरदार
फरहान ने कहा कि फिल्म में वे मेजर शैतान सिंह भाटी की भूमिका निभा रहे हैं। निर्देशक रजनीश रैजी घई ने बताया कि फिल्म की तैयारी में पांच साल का समय लगा और शूटिंग पूरी करने में दो साल और लगे। इस मौके पर युद्ध के नायकों – सूबेदार कैप्टन रामचंद्र यादव, हवलदार निहाल सिंह और मेजर शैतान सिंह भाटी के पुत्र नरपत सिंह भी उपस्थित रहे।

लॉन्च हुआ फिल्म का जोशीला गीत ‘दादा किशन की जय’
शाम को आयोजित विशेष कार्यक्रम में फिल्म का ऊर्जावान गीत ‘दादा किशन की जय’ लॉन्च किया गया। इस गीत को गायक सुखविंदर सिंह ने अपनी दमदार आवाज में प्रस्तुत किया। समारोह में फिल्म की टीम के साथ लखनऊवासियों ने देशभक्ति और शौर्य के जज़्बे को महसूस किया।