पिता बना संपत्ति का शिकार, बेटे ने नाबालिग साथी संग रची हत्या की साजिश

श्रावस्ती जिले के गिलौला इलाके में एक बेटे ने संपत्ति हासिल करने की लालच में अपने नाबालिग साथी के साथ मिलकर पिता की हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र उत्तम ने जानकारी देते हुए बताया कि 18 जुलाई की रात मीरामऊ निवासी चिनकू साहू की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। घर से करीब एक लाख 48 हजार रुपये की नकदी भी गायब पाई गई। मृतक के बेटे होलीराम साहू ने पिता की हत्या की आशंका जताते हुए अज्ञात के खिलाफ गिलौला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी घनश्याम चौरसिया ने गिलौला पुलिस के साथ एसओजी टीम को जांच में लगाया। जांच के दौरान संदेह के घेरे में आए मृतक के दूसरे पुत्र सोमेन्द्र और उसके एक किशोर साथी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई। पूछताछ में दोनों ने हत्या की बात स्वीकार कर ली।

पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लाठी, लकड़ी की फंटी और गायब की गई पूरी रकम—1 लाख 48 हजार रुपये—बरामद कर ली। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

पिता से नाराज़ था बेटा, इलाज के पैसे न मिलने से हुआ था आहत

पुलिस पूछताछ में सोमेन्द्र ने खुलासा किया कि वह लंबे समय से अपने पिता से नाराज़ था। उसने बताया कि पिता न तो उसे पुत्र जैसा व्यवहार देते थे और न ही किसी जरूरत पर आर्थिक मदद करते थे। जब उसके बेटे की बीमारी के इलाज के लिए उसने पैसे मांगे तो पिता ने देने से इनकार कर दिया। इसी बात से क्षुब्ध होकर उसने एक किशोर सहयोगी के साथ मिलकर पिता की हत्या कर दी और घर में रखी नकदी छिपा दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here