आईएफटीएम विश्वविद्यालय के मैदान में मंगलवार की दोपहर छात्राओं के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई, जिसे कुछ छात्रों ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। घटना के समय संस्थान के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मारपीट रोकने का प्रयास किया, लेकिन छात्राएं प्रशासन की बात सुनने को तैयार नहीं थीं। प्रबंधन ने सभी betrokken छात्राओं के परिजनों को बुलाकर स्थिति की समीक्षा करने का निर्णय लिया है।

पाकबड़ा के लोदीपुर राजपूत स्थित विश्वविद्यालय में करीब एक बजे छात्राएं लंच कर रही थीं। इसी दौरान एक-दूसरे के लंच बॉक्स पर टिप्पणी करने को लेकर बहस शुरू हुई, जो जल्द ही हाथापाई में बदल गई। देखते ही देखते आसपास छात्रों की भीड़ इकट्ठा हो गई, जिन्होंने मोबाइल से मारपीट रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया। इस वीडियो को किसी ने सोशल मीडिया पर साझा कर दिया, जो अब वायरल हो रहा है।

संस्थान की चीफ प्रॉक्टर हरप्रीति सिंह ने बताया कि लंच के दौरान मामूली कहासुनी हिंसक संघर्ष में बदल गई। प्रशासन ने दोनों पक्षों को शांत कर समझाया और बुधवार को सभी छात्राओं के परिजन बुलाए गए हैं। इसके बाद संस्थान इस मामले में ठोस कार्रवाई करेगा। वहीं, एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने कहा कि अभी तक किसी पक्ष ने इस संबंध में थाने में तहरीर नहीं दी है।