अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के जेएन मेडिकल कॉलेज में 28 अगस्त की रात एक विवाद के चलते इमरजेंसी सेवा बाधित हो गई। बताया गया है कि शाम 8:30 बजे विधि विभाग के दो छात्र अपने साथी को इमरजेंसी में इलाज के लिए लेकर आए। इसी दौरान उनके और जूनियर डॉक्टरों के बीच बहस शुरू हुई, जो जल्द ही मारपीट में बदल गई।
गुस्साए जूनियर डॉक्टरों ने इमरजेंसी गेट पर ताला लगा दिया और हड़ताल पर चले गए, जिससे इमरजेंसी सेवाएं पूरी तरह ठप हो गईं। मरीज और तीमारदार मदद के लिए डॉक्टरों के पास गए, लेकिन उन्हें देखभाल नहीं मिल पाई। घटना की जानकारी मिलते ही प्रॉक्टोरियल टीम और पुलिस मौके पर पहुंची।