गोरखपुर। आवास-विकास कालोनी कूड़ाघाट में गुरुवार की रात पार्क के बाहर खड़ी दो कारें अचानक आग की लपटों में घिर गईं। यह घटना करीब 10:30 बजे हुई जब मोहल्ले के कुछ बच्चों द्वारा फोड़े जा रहे पटाखों में से एक पटाखा पार्किंग की ओर गिरा और पहले कार में आग लग गई। देखते ही देखते अग्नि ने पास खड़ी दूसरी कार को भी अपनी चपेट में ले लिया।

पहले मौके पर मौजूद लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो सकी। धुआं और लपटें बढ़ती देख पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। पार्क के पास बिजली का ट्रांसफार्मर लगा होने के कारण हादसे का खतरा और बढ़ गया। स्थानीय लोग घरों से बाहर निकल आए।

फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर दो गाड़ियों के साथ पहुंची और लगभग 20 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से सीएनजी कार का टैंक गर्म हो गया था, लेकिन दमकल कर्मियों की तत्परता से कोई विस्फोट नहीं हुआ।

पुलिस जांच में पता चला कि आग में जली पहली कार गिरधरगंज निवासी शिव नारायण राम की पत्नी वीना आनंद के नाम पर पंजीकृत है। दूसरी कार पिछले दो साल से वहीं खड़ी थी, और उसका मालिकाना हक स्पष्ट नहीं हो पाया है। सीओ कैंट योगेंद्र सिंह ने बताया कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया और कोई जनहानि नहीं हुई।