भाई दूज पर मायके आई एक महिला के बेटे की गांव के ही कुछ लोगों ने पिटाई कर दी। मामला थाना दक्षिण क्षेत्र के नौशेहरा गांव का है। जानकारी के अनुसार, नई बस्ती रेलवे स्टेशन निवासी पार्वती अपने बेटे रवि के साथ गुरुवार को मायके आई थी। इसी दौरान गांव के पांच लोगों ने रवि से कहासुनी के बाद गाली-गलौज की और विरोध करने पर उसे एक कमरे में बंद कर बेरहमी से मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल का चिकित्सीय परीक्षण कराया। इंस्पेक्टर अनुज कुमार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर राजकुमार, हिमांशु, विजय कुमार, गुलशन और मोहित निवासी नौशेहरा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।


दो ट्रैक्टर चोरी, पुलिस जांच में जुटी
शहर के अलग-अलग इलाकों से दो ट्रैक्टर चोरी होने की घटनाएं सामने आई हैं। एक घटना प्रोफेसर कॉलोनी के पास सर्विस रोड की है, जबकि दूसरी शिव वाटिका मैनपुरी रोड की बताई जा रही है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

फरिहा क्षेत्र के गांव मछरिया निवासी अशोक कुमार ने बताया कि उन्होंने प्रमोद कुमार नामक चालक को ट्रैक्टर चलाने के लिए रखा था। उसने 19 अक्टूबर की रात को ट्रैक्टर सर्विस रोड पर खड़ा किया था, जो सुबह गायब मिला। इसी तरह ओम नगर निवासी बबलू का ट्रैक्टर भी मैनपुरी रोड स्थित शिव वाटिका के पास से चोरी चला गया। इंस्पेक्टर अनुज कुमार ने बताया कि दोनों घटनाओं में पुलिस टीमें सक्रिय हैं और जल्द ही खुलासा किया जाएगा।


निजी अस्पताल में काम करने वाली युवती लापता
थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती जो एक निजी अस्पताल में कार्यरत थी, अचानक लापता हो गई। परिजनों का आरोप है कि एक युवक उसे अपने साथ ले गया है। युवती रोजाना सुबह अस्पताल जाती थी और शाम को घर लौटती थी, लेकिन शुक्रवार रात से उसका कोई पता नहीं चल पाया है। पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।