अयोध्या जिले के भदरसा भरतकुंड क्षेत्र के महाराणा प्रताप वार्ड स्थित पगलाभारी गांव में गुरुवार शाम हुए जोरदार धमाके से एक मकान ढह गया। हादसे में पांच लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों में तीन बच्चे भी शामिल हैं।

सूत्रों के मुताबिक, यह हादसा शाम करीब 7:30 बजे उस समय हुआ, जब गांव निवासी रामकुमार उर्फ पारसनाथ के मकान में अचानक तेज धमाका हुआ। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि पूरा मकान मलबे में तब्दील हो गया। धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू कर दिया।

सूचना मिलते ही एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर, एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी और सीओ अयोध्या घटनास्थल पर पहुंच गए। राहत और बचाव कार्य देर रात तक जारी रहा। जिला अस्पताल पहुंचाए गए घायलों में से पांच लोगों की मौत की पुष्टि डॉक्टरों ने की है। कई घायलों का उपचार चल रहा है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, शुरुआती जांच में पटाखों के कारण विस्फोट की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, घटनास्थल पर ईंधन गैस की गंध भी पाई गई है, जिससे अन्य संभावनाओं की भी जांच की जा रही है। पुलिस और राहत दल मलबे में दबे लोगों की तलाश में जुटे हुए हैं।

स्थानीय प्रशासन ने घटना के कारणों की जांच के आदेश दिए हैं और पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।