बलरामपुर में पूर्व प्रधान के भाई की पीट-पीटकर हत्या, शिक्षक पर आरोप

बलरामपुर जिले में सोमवार सुबह पूर्व प्रधान के भाई की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। आरोप है कि उसे चोर समझकर कॉलोनी में रहने वाले एक शिक्षक ने पकड़ लिया और गमछे से गला कसने के बाद बुरी तरह पीटा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

घटना का विवरण
मामला कोतवाली देहात क्षेत्र की न्यू कॉलोनी का है, जो सदर तहसील के सामने स्थित है। यहां बेलवा सुल्तानजोत गांव निवासी व पूर्व प्रधान बब्बू के भाई डब्बू की हत्या कर दी गई। परिजनों के अनुसार, डब्बू सुबह घर से निकले थे, जिसके बाद कुछ ही देर में उनकी मौत की खबर मिली।

आरोप और प्रत्यक्षदर्शियों का बयान
परिवार का आरोप है कि न्यू कॉलोनी में रहने वाले एक शिक्षक ने सुबह करीब 6 बजे डब्बू को पकड़ा, गमछे से गला दबाया और बेरहमी से पिटाई की। स्थानीय लोगों का कहना है कि डब्बू हाथ जोड़कर विनती करता रहा कि उसे पुलिस के हवाले कर दिया जाए, लेकिन उसकी एक न सुनी गई और थोड़ी देर में उसकी जान चली गई।

आरोपी का पक्ष
आरोपी शिक्षक का दावा है कि डब्बू कॉलोनी में चोरी कर रहा था और पेयजल आपूर्ति की लोहे की पाइप लेकर भागने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान उसे पकड़ा गया।

पुलिस की कार्रवाई
प्रभारी निरीक्षक बृजानंद सिंह ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही जांच शुरू कर दी गई है। आगे की कार्रवाई तहरीर मिलने के बाद की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here