पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवार को चार दिन की यात्रा पर कानपुर पहुंचे। दोपहर करीब 2:15 बजे उन्होंने चकेरी एयरपोर्ट पर कदम रखा, जहां से लगभग 2:28 बजे वह सर्किट हाउस के लिए रवाना हुए। इस दौरान एयरपोर्ट के बाहर मौजूद लोगों का उन्होंने हाथ हिलाकर अभिवादन किया।
सर्किट हाउस पहुंचने पर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने उनका स्वागत किया। यहां पूर्व राष्ट्रपति ने शहर में चल रही विकास योजनाओं और प्रशासनिक कार्यों को लेकर चर्चा की और डीएम से विभिन्न परियोजनाओं की जानकारी ली।
अपने प्रवास के दौरान वे सोमवार को कैंट क्षेत्र में रहने वाले अपने पूर्व परिचित और शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी कृष्ण कुमार अग्रवाल उर्फ ‘मुन्ना बाबू’ से उनके निवास पर मुलाकात करेंगे। इसके अलावा वे कुछ अन्य कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे।
रामनाथ कोविंद के आगमन को देखते हुए सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। उनका काफिला चकेरी एयरपोर्ट से रामादेवी चौराहा, कृष्णानगर, पीएसी मोड़ और टाटमिल होते हुए गुजरा। मार्ग में काफिले के गुजरने से पहले संबंधित इलाकों में कुछ समय के लिए यातायात रोका गया।