ऑनलाइन सट्टेबाजी के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाला गैंग पकड़ा, 16 गिरफ्तार

लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र में लोटस गेमिंग साइट और ऐप के जरिये ऑनलाइन सट्टेबाजी कर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने मंगलवार देर रात स्मृति अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 403 से इस गैंग के 16 सदस्यों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से एक करोड़ सात लाख पचास हजार रुपये नकद, 54 मोबाइल फोन, दो नोट गिनने की मशीनें और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद किए गए हैं।

पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र कुमार सेंगर के अनुसार, पूर्वी क्षेत्र की क्राइम टीम और गुडंबा पुलिस को इन जालसाजों की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी। जांच में सामने आया कि यह गैंग ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से आम लोगों को फंसा कर मोटी रकम हड़प रहा था।

चार महीने से लखनऊ में सक्रिय यह गिरोह अब तक हजारों लोगों को ठग चुका है। प्राथमिक जांच में इसके नेटवर्क के तार देश के कई राज्यों से जुड़े पाए गए हैं। पकड़े गए आरोपियों में छत्तीसगढ़ के प्रमोद साहू, साजिद अंसारी, सुहैल अशरफ, टिकैश कुमार, सचिन कुमार, अभय मिश्र, अंश शर्मा, शंकर बाग, विनायक चौहान, मोहन सिंह और विजय साहनी के अलावा गुजरात के राकेश कुमार, राकेश प्रहलाद, गोविंद भाई मंगलदास प्रजापति और गोविंद भाई शामिल हैं।

गिरोह की गिरफ्तारी में अहम भूमिका निभाने वाली पुलिस टीम को एक लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की गई है। वहीं, गिरोह के अन्य सदस्यों और ठगी के पूरे नेटवर्क की तलाश जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here