लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और सपा नेता गायत्री प्रसाद प्रजापति जेल में हुए हमले के बाद गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें केजीएमयू के ऑर्थोपेडिक वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
सूत्रों के अनुसार, बीते मंगलवार रात (30 सितंबर) जिला जेल में एक बंदी ने रॉड से प्रजापति पर हमला कर दिया था। सिर पर गंभीर चोट लगने से उन्हें तत्काल ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। बाद में चिकित्सकों ने बेहतर निगरानी और इलाज के लिए उन्हें ऑर्थोपेडिक वार्ड में शिफ्ट कर दिया।
परिवार का कहना है कि हमले में उनके सिर पर लगभग 18 से 20 टांके आए हैं। प्रजापति की बेटी ने आरोप लगाया कि उनके पिता पर सोची-समझी साजिश के तहत हमला किया गया और जान से मारने की कोशिश की गई। उन्होंने कहा, “अगर वे जेल में भी सुरक्षित नहीं हैं तो आखिर कहां सुरक्षित रहेंगे।” परिवार ने सरकार से न्याय और उनकी जमानत की मांग की है।
उधर, समाजवादी पार्टी ने घटना को गंभीर बताते हुए इसकी न्यायिक जांच की मांग की है। फिलहाल चिकित्सकों के अनुसार प्रजापति की हालत स्थिर बनी हुई है।