नोएडा। दिवाली के ठीक पहले नोएडा की हवा की गुणवत्ता गंभीर रूप से प्रभावित हो गई है। रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 329 दर्ज किया गया, जिससे नोएडा एनसीआर और देश के सबसे प्रदूषित शहरों में दूसरे स्थान पर आ गया। गाजियाबाद इस सूची में सबसे ऊपर रहा, जहां AQI 333 रिकॉर्ड किया गया, जबकि हापुड़ 306 AQI के साथ तीसरे नंबर पर रहा।
नोएडा के कई सेक्टरों में प्रदूषण का स्तर रेड जोन में पहुंच गया। सबसे अधिक प्रभावित सेक्टरों में सेक्टर-125 (AQI 362), सेक्टर-116 (AQI 363) और सेक्टर-1 (AQI 333) शामिल हैं।
सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बावजूद शहर में कुछ जगह अवैध पटाखों की बिक्री जारी है। इन पटाखों और अन्य स्रोतों के कारण पीएम 10 और पीएम 2.5 प्रदूषक कणों का स्तर बढ़ गया है, जिससे हवा और जहरीली हो गई है। विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे समय में सांस लेने में परेशानी बढ़ सकती है, विशेष रूप से जिन लोगों को अस्थमा या फेफड़ों की समस्या है। डॉक्टर सलाह दे रहे हैं कि दिवाली के दौरान मास्क पहनना जरूरी है ताकि प्रदूषण से बचाव किया जा सके।
देश के सबसे प्रदूषित शहर (AQI के अनुसार)
-
गाजियाबाद – 333
-
नोएडा – 329
-
हापुड़ – 306
-
बल्लभगढ़ – 305
एनसीआर के प्रदूषित शहर
-
गाजियाबाद – 333
-
नोएडा – 329
-
दिल्ली – 296
-
ग्रेटर नोएडा – 287
-
गुरुग्राम – 245
-
फरीदाबाद – 125