गाजीपुर: मां-बेटे के शव घर में मिले, जांच में मौत स्वाभाविक

गाजीपुर के रवींद्रपल्ली इलाके में शनिवार शाम 90 वर्षीय बेला चक्रवर्ती और उनके 65 वर्षीय बेटे असीम चक्रवर्ती का शव उनके घर में पड़ा मिला। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में दोनों की मौत स्वाभाविक लगती है।

पोर्टिको में मिले शव, फॉरेंसिक टीम ने किया मुआयना

एसीपी गाजीपुर ए. विक्रम सिंह ने बताया कि असीम का शव घर के पोर्टिको में पड़ा मिला। देर शाम को मजदूर ने मकान मालिक को इसकी सूचना दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो कमरे में मां बेला का शव सोफे पर पड़ा था। फॉरेंसिक टीम ने घर में जांच की। एडीसीपी पूर्वी पंकज सिंह ने कहा कि मौजूदा साक्ष्य मां-बेटे की स्वाभाविक मौत की ओर इशारा करते हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का सही कारण और समय पता चल सकेगा।

पालतू कुत्ते ने पुलिस को रोका

चौकी इंचार्ज जय नारायण दोहरे ने बताया कि पुलिस के पहुंचते ही घर का पालतू कुत्ता आक्रामक हो गया। डॉग हैंडलर ने आकर कुत्ते को काबू किया और उसे छत पर भेजा। कुत्ते की देखभाल के लिए एक एनजीओ से भी संपर्क किया गया।

रिश्तेदारों ने शव लेने से किया इंकार

बता दें कि बेला के पति प्रकाश चंद्र चक्रवर्ती रेलवे में अधिकारी थे। उनकी मृत्यु के बाद बेला को फैमिली पेंशन मिलती थी। असीम प्राइवेट कंपनी से सेवानिवृत्त थे। जांच में पता चला कि असीम के दो भाइयों की पहले ही मौत हो चुकी थी। मां-बेटे घर से कम ही निकलते थे। पुलिस ने कुछ रिश्तेदारों से संपर्क किया, लेकिन सभी ने शव लेने से इंकार कर दिया।

कमरे में शराब और गुटखे के पैकेट मिले

असीम के कमरे की जांच में 20-25 खाली शराब की बोतलें और कई गुटखे के पाउच मिले। कमरे में कुत्ते की गंदगी भी फैली हुई थी। ऐसा प्रतीत होता है कि कमरे में किसी का नियमित आना-जाना नहीं था।

चौकी इंचार्ज ने बताया कि बृहस्पतिवार को बेला ने अपने पड़ोसी से बातचीत की थी। इसके बाद मां-बेटे को किसी ने देखा या उनसे कोई संपर्क नहीं हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here