गाजीपुर। थाना खानपुर पुलिस की टीम ने शनिवार को एक बहुचर्चित मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का इनामी शातिर नकबजन मुकेश उर्फ शिप्पू राजभर को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ के दौरान मुकेश को दाहिने पैर में गोली लगी। पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा, एक खोखा, दो जिंदा कारतूस और चोरी का मोबाइल फोन बरामद किया।

सीओ कासिमाबाद शुभम वर्मा के मुताबिक, मिशन शक्ति 5.0 के तहत चल रहे अपराध विरोधी अभियान के दौरान थानाध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप सिंह मय टीम क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान सूचना मिली कि इनामी बदमाश चांदपुर मोड़ के पास मौजूद है। पुलिस ने उसे घेरने की कोशिश की, लेकिन बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई की, जिसमें बदमाश घायल हो गया।

गिरफ्तार मुकेश उर्फ शिप्पू राजभर, सिगारपुर गहिरा, थाना खानपुर का निवासी है। उसके खिलाफ जौनपुर और गाजीपुर जिलों में एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट और अन्य धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं।

मुठभेड़ और गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप सिंह, चौकी प्रभारी सिधौना कमल भूषण राय और चौकी प्रभारी मौधा राम बाबू सिंह ने अपनी टीम के साथ सक्रिय भूमिका निभाई। पुलिस ने बताया कि घायल अभियुक्त के खिलाफ आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी।