गाजीपुर। करंडा थाना क्षेत्र के लीलापुर अमवाघाट पर रविवार की सुबह 6.15 बजे गंगा नदी में नहाते समय तीन लड़कियां डूब गईं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने बचाव एवं तलाश के प्रयास शुरू किए, लेकिन समाचार लिखे जाने तक तीनों का पता नहीं चल सका।

करंडा थाना के प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि डूबी हुई लड़कियों की पहचान रामजनपुर निवासी पूनम यादव (18), रोली यादव (16) और खुशी यादव (14) के रूप में हुई है। ये सभी अन्य गांव की महिलाओं और लड़कियों के साथ स्नान करने आई थीं। नहाते समय वे गहरे पानी में चली गईं, जिससे यह हादसा हुआ।

बताया जा रहा है कि तीनों के घर में दिवाली की तैयारियां चल रही थीं और गंगा स्नान के बाद छोटी दिवाली का पूजन होना था। इस दर्दनाक हादसे ने तीनों परिवारों में मातम फैला दिया है।

पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने आसपास के इलाकों में तलाशी जारी रखी हुई है और स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि गंगा में नहाते समय सतर्क रहें।