गोंडा। नगर कोतवाली क्षेत्र के कांशीराम कॉलोनी में सोमवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई। नगर पालिका परिषद में सफाईकर्मी के पद पर तैनात 35 वर्षीय विक्रम उर्फ कुन्नू ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

घटना की पृष्ठभूमि
जानकारी के अनुसार, विक्रम की पत्नी पिंकी तीन महीने पहले विवाद के बाद घर छोड़कर चली गई थी। उसके जाने के बाद विक्रम अकेले ही चार छोटे बच्चों की परवरिश कर रहा था। लगातार मानसिक तनाव और अकेलेपन के चलते उसने यह कदम उठाया।

परिवार का बयान
विक्रम की मां शोभा देवी ने बताया कि बेटे और बहू के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे, जिसके कारण पिंकी घर छोड़ गई थी। अब बच्चे और परिवार इस घटना से सदमे में हैं।