ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र स्थित वेद विहार कॉलोनी में सोमवार देर रात एक निर्माणाधीन चार मंजिला इमारत अचानक ढह गई। इस हादसे में पास के दो मकानों को भारी नुकसान पहुंचा है। राहत की बात यह रही कि कोई व्यक्ति मलबे की चपेट में नहीं आया। बताया जा रहा है कि इमारत में किसी के न होने और समय रहते पड़ोसियों के बाहर निकल जाने से बड़ी जनहानि टल गई।

रात में मकान से आईं दरकने की आवाजें

जानकारी के अनुसार, वेद विहार कॉलोनी में 100 वर्ग गज के भूखंड पर चार मंजिला इमारत का निर्माण कार्य अंतिम चरण में था। भवन मनिंद्र नामक व्यक्ति का था, जो बिजली विभाग में संविदा कर्मचारी हैं। सोमवार को दिनभर प्लास्टर का कार्य चल रहा था। उसी दिन देर रात करीब नौ बजे मकान से अजीबो-गरीब आवाजें आने लगीं, जिससे सतर्क हुए आसपास के लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए।

करीब रात एक बजे के आसपास इमारत अचानक भरभराकर गिर पड़ी। मलबा सिंचाई विभाग की खाली पड़ी जमीन की ओर गिरा, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई। हालांकि गिरते हुए मलबे की चपेट में आए पास के प्रमोद और दीपक नामक व्यक्तियों के मकानों को आंशिक क्षति पहुंची है। एक अन्य मकान का छज्जा भी ढह गया।

करीब एक करोड़ रुपये का नुकसान

स्थानीय निवासियों के अनुसार, अगर इमारत कॉलोनी की ओर गिरती, तो भारी जनहानि हो सकती थी। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि गिरने से पहले ही मकान की हालत देखकर कुछ लोगों ने खतरे की आशंका जता दी थी। अनुमान है कि आसपास के मकानों को मिलाकर लगभग एक करोड़ रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है। घटना के बाद पूरी रात मोहल्ले में दहशत का माहौल बना रहा।

नींव की कमजोरी से ढहा भवन

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि भवन का निर्माण काफी तेजी से किया गया था और नींव अपेक्षाकृत कमजोर थी। पीछे की ओर सिंचाई विभाग की खाली जमीन और दोनों ओर अन्य आवासीय भवन थे। लोगों का मानना है कि समय पर सावधानी नहीं बरती जाती, तो यह हादसा और गंभीर रूप ले सकता था।

फिलहाल प्रशासनिक टीम ने मलबा हटाने का कार्य शुरू कर दिया है और आगे की जांच की जा रही है।