हमीरपुर: महिला की धमकी से आहत किसान ने की आत्महत्या

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक किसान की आत्महत्या का मामला सामने आया है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि एक महिला द्वारा सार्वजनिक अपमान की धमकी दिए जाने से आहत होकर किसान ने यह कदम उठाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

घटना कुरारा थाना क्षेत्र के बचरौली गांव की है। यहां के निवासी 50 वर्षीय रघुवीर सिंह एक संपन्न किसान थे। कुछ दिन पहले उनका गांव की एक महिला से विवाद हो गया था। इसके बाद महिला ने थाने में उनके खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शाम को गांव पहुंचकर रघुवीर को अगली सुबह थाने बुलाया था, लेकिन सुबह उनके कमरे का दरवाजा नहीं खुला।

परिजनों ने जब दरवाजा तोड़ा, तो रघुवीर का शव फांसी के फंदे से लटका मिला। परिजनों का आरोप है कि पुलिस के जाने के बाद शिकायतकर्ता महिला कुछ अन्य लोगों के साथ रघुवीर के घर पहुंची थी और उन पर 10 लाख रुपये देने का दबाव बनाया। आरोप है कि रुपये न देने पर महिला ने उन्हें पूरे गांव में जूतों की माला पहनाकर घुमाने और मुंह काला करने की धमकी दी थी।

इस धमकी से मानसिक रूप से व्यथित रघुवीर ने देर रात आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

थाना प्रभारी नंदराम प्रजापति ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का है। परिजनों से मिली तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। यदि किसी की भूमिका आत्महत्या के लिए उकसाने की पाई जाती है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here