हमीरपुर के राठ थाना क्षेत्र में पुलिस ने किडनैपिंग और मारपीट के आरोपी विवेक राजपूत को रविवार को एक मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पकड़ में आने से बचने के लिए फायरिंग की, जिसके जवाब में उसके पैर में गोली लगी। इस दौरान उसे नियंत्रण में लेकर हिरासत में लिया गया।
पुलिस द्वारा खुद शूट किए गए एक वीडियो में आरोपी को पकड़ते समय देखा जा सकता है। वीडियो में इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार आरोपी को हंसने से मना करते हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस ने आरोपी के पास से 315 बोर का अवैध तमंचा, एक जिंदा और एक खोखा कारतूस बरामद किया।
पीड़ित युवक को किया था अपहरण और मारपीट
जानकारी के अनुसार, राठ कस्बे के फरसौलियाना मोहल्ले में शिवम नामक युवक एक चाय की दुकान पर चाय पी रहा था। तभी स्कार्पियो कार सवार कुछ युवकों ने उसे अगवा कर सड़क पर मारपीट की और रोडवेज बस स्टैंड के पास फेंककर फरार हो गए। इसके बाद पीड़ित के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।
पूर्व विवाद ने बढ़ाई नफरत
पुलिस ने बताया कि करीब 10 दिन पहले शिवम ने एक युवती के साथ छेड़छाड़ कर रहे कुछ युवकों का विरोध किया था। उसी विवाद का बदला लेने के लिए आरोपी और उसके साथी रविवार को शिवम को अपहरण कर गंभीर रूप से घायल कर गए।
6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
इस मामले में पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया था। सीओ राजीव प्रताप ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपी की लोकेशन ट्रेस कर घेराबंदी की गई। घेराबंदी के दौरान आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने उसे पैर में गोली मारकर नियंत्रण में लिया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।